HimachalMandi

Padhar News: शुभम सर्वश्रेष्ठ वालंटियर ब्वाय और नेहा सर्वश्रेष्ठ गर्ल

पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर बुधवार को संपन हुआ। समापन समारोह दौरान प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान शुभम भोज को सर्वश्रेष्ठ एनएसएस वालंटियर (बॉय) और नेहा को सर्वश्रेष्ठ एनएसएस वालंटियर (गर्ल्स) चुना गया। जबकि जन्नत को सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण वालंटियर के खिताब से नवाजा गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने कहा कि सेवाभाव का जो सकारात्मक जज्बा इन सात दिनों में देखने को मिला है। उसे बरकरार रखते हुए जीवन में व्यवहारिक रूप से अमल में लाएं।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए किसी अवसर की आवश्यकता नहीं होती। गांव समाज में कई ऐसे सांझा अवसर होते हैं, जहां विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में बेहतर भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि नशे जैसी बुरी आदतों से स्वयं को दूर रखने के लिए समाजसेवा के साथ साथ नियमित रूप से अभ्यास और खेल गतिविधियों में भी भागीदारी सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने सात दिन तक आयोजित की गई गतिविधियों में तन्मयता से कार्य करने के लिए स्वयंसेवकों को बधाई भी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पंकज ठाकुर और बंता देवी ने शिविर में आयोजित तमाम गतिविधियों की जानकारी दी। सात दिवसीय विशेष शिविर में 25 स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पाठशाला का समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *