Himachal

एसवीएन कुनिहार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

NSS Camp Kunihar:

NSS Camp Kunihar

एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री टी सी गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत लाभकारी साबित हो रही हैं। यह योजना बच्चों में समाज सेवा, आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा, और देशभक्ति जैसी गुणों का विकास करती है।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे ईमानदार, सत्यनिष्ठ और निष्ठावान बनकर समाज और देश की सेवा करें। शिविर में शामिल स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर धन्यवाद व्यक्त किया और समाज सेवा के प्रति समर्पण की शपथ ली।विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, और स्टाफ का शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई, जिसने पूरे समारोह को आकर्षक बना दिया। इस बार शिविर का मुख्य उद्देश्य ‘यूथ फ़ॉर माई भारत’ और ‘यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी’ है, जिसके तहत स्वयंसेवक अगले सात दिनों में आस-पास के गांवों में जाकर जागरूकता फैलाएंगे स्वागत भाषण के दौरान एनएसएस प्रभारी दीक्षा भार्गव, राकेश कुमार, गुरप्रीत बाजवा, रामेश्वर ठाकुर और सुमन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *