HimachalHealthSirmaur

नाहन में न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लैब शुरू, मरीजों को मिल रही बड़ी राहत

Neuro treatment Himachal: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय में स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन में प्रदेश की पहली न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लैब स्थापित की गई है। इस अत्याधुनिक लैब के स्थापित होने से सिरमौर सहित आसपास के जिलों और राज्यों के मरीजों को न्यूरो संबंधी रोगों के इलाज के लिए बाहरी राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस लैब में विशेष रूप से दिमाग, नसों और मांसपेशियों से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। किशोर न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार की देखरेख में यह उपचार किया जा रहा है।

डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यहां 70 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक वीडीयो ईईजी मशीन स्थापित की गई है, जो अगस्त 2024 से पूरी तरह क्रियाशील है। यहां प्रतिदिन 5-6 ईईजी टेस्ट किए जा रहे हैं। सितम्बर 2024 तक 350 मिर्गी के दौरे से ग्रस्त मरीजों, नसों और मांसपेशियों से जुड़े 40 मरीजों, कम सुनने वाले 20 मरीजों की बेरा जांच और 20 दिखाई न देने वाले मरीजों की वीईपी जांच की जा चुकी है। नाहन मेडिकल कॉलेज में अब हर दिन 2-3 छोटे बच्चे, जिन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा, 20-25 न्यूरो से जुड़े मरीज रोजाना ओपीडी में आ रहे हैं। पंजाब के जलालाबाद से अपने बेटे के इलाज के लिए आए संदीप कुमार ने बताया कि उनके बेटे यशदीप के हाथों में जन्म से ही कंपन होती थी, लेकिन नाहन मेडिकल कॉलेज में छह महीने के इलाज के बाद अब उनकी स्थिति में 50% से अधिक सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *