सोलन में विवाहिता की हत्या, पति पर शक, पुलिस कर रही पूछताछ
हाइलाइट्स
-
गले में खरोंचें, आईजीएमसी होगा पोस्टमार्टम
-
मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन, अमरप्रीत पुंज। सपरुण कलीन में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में मृतका के गले में खरोंचे पाई गई हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। पहले मामले में 154 के तहत कार्रवाई चल रही थी, लेकिन मायका पक्ष के आने के बाद गहनता से शव की जांच की गई तो पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।पति को हत्या के आरोपों के तहत पुलिस ने डिटेन किया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल सोलन में एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी सपरुन की टीम मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान रशमी पत्नी अश्वनी कुमार निवासी कलीन डा0 सपरुन सोलन के रूप में हुई। शव का निरीक्षण पुलिस ने किया और मृतका के मायके से संपर्क किया गया। जो कि बिजनौर उतर प्रदेश में रहते हैं। मायका पक्ष ने उनके आने तक शव का पोस्टमार्टम न करने का आग्रह किया। शव को शवगृह में रखा गया। मायका पक्ष के आने के बाद शव का निरीक्षण किया गया तथा पाया कि मृतका के गले में खरोंच के निशान हैं तथा चिकित्साधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पति अशवनी को पुलिस ने डिटेन किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।