युवाओं के कौशल विकास को मिलकर बढ़ावा देंगे हिमाचल और पंजाब के यह दो संस्थान
Shimla : राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान ,शिमला और देश भगत विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़, पंजाब के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) किया गया। इस (MoU) समझौते पर देश भगत विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. हर्ष सदावर्ती और राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान द्वारा हस्ताक्षर किए गए । यह समझौता तीन वर्षों के लिए है, जिसका उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान, ज्ञान साझा करना, सम्मेलन आयोजित करना और संकाय एवं छात्रों के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देना है। इस MOU के तहत, दोनों संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए प्रयास करेंगे, जिसमें अकादमिक कार्यक्रमों का विकास, शोध परियोजनाओं का संचालन और छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन शामिल है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ‘उत्कृष्ट कॉलेज’ के रूप में जाना जाता है, जहां के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इस समझौते से छात्रों और शिक्षकों के लिए नए अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे उनकी कौशल को विकसित किया जा सकेगा। देश भगत विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. हर्ष सदावर्ती ने महाविद्यालय के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और अध्ययन के अनुकूल वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से दोनों संस्थानों को नई ऊँचाइयाँ हासिल करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, डॉ. पी.डी. कौशल, डॉ. राकेश शर्मा और डॉ.रूबी कपूर सहित इंद्र कुमार, अधीक्षक ग्रेड – II और देश भगत विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. करण ने भी भाग लिया। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच सहयोग और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों और शिक्षकों को समग्र रूप से लाभान्वित करेगा।