मंडयाली नृत्य सीखने का अवसर, छात्राओं ने साझा किए अनुभव
Mandiali dance workshop Mandi : वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में आयोजित 21 दिवसीय मंडयाली लोक नृत्य एवं कथक नृत्य कार्यशाला का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षणार्थियों ने मंडयाली लोक नृत्य और कथक नृत्य के विभिन्न रूपों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
नृत्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को नृत्य कला सीखने के साथ-साथ अपनी लोक संस्कृति से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। उन्होंने मंडयाली लोक नृत्य के प्रशिक्षक पवन भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया। डॉ. कुमार ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस नृत्य को संजोकर रखें और इसे आने वाली पीढ़ी को सौंपने की जिम्मेदारी निभाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रा कशिश ने कहा, “मंडयाली नृत्य सीखना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा।” गिन्नी ने कहा, “इस कार्यशाला ने हमें अपनी संस्कृति से और अधिक जोड़ा है।” दिव्या ने कहा, “मुझे यह कार्यशाला बहुत पसंद आई।”
यह कार्यशाला न केवल छात्रों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गौरव का क्षण है।