पर्यटन स्थल बरोट को संवारने के लिए आगे आई महिलाएं
- पंचायत द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत की गई साफ सफाई
- महिलाओं के साथ युवक मंडल और ग्राम सुधार कमेटी ने भी दिया सहयोग
पधर(मंडी)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विख्यात पर्यटन स्थल बरोट में स्थानीय पंचायत और समाजसेवी संगठनों ने सफाई अभियान को अंजाम देते हुए यहां खुले में बिखरे कूड़े कचरे सहित प्लास्टिक आदि का सुरक्षित निपटारा किया। अभियान को सफल बनाने में महिला मंडल, युवक मंडल और ग्राम सुधार कमेटी सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया। इस दौरान क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
पंचायत प्रधान डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि पंचायत के वार्ड नंबर दो जहां पर्यटकों की अधिक आवाजाही रहती है। विशेषतः साफ सफाई की गई। खुले बिखरे कूड़े कचरे के संग्रहण के साथ-साथ वेस्ट प्लास्टिक आदि का सुरक्षित निदान किया।
उन्होंने कहा कि बरोट जिला मंडी का एक विख्यात पर्यटन स्थल बन चुका है। जहां अब बारहों महीने पर्यटकों की चहलकदमी बनी रहती है। ऐसे में पंचायत द्वारा कूड़े कचरे के बेहतर निदान को लेकर डस्टबिन आदि भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके पर्यटक प्लास्टिक रैपर और पानी आदि की बोतलें खुले में छोड़ जाते हैं। जिस वजह से यहां की हरी भरी वादियों की खूबसूरती में दाग लग रहा है।
ऐसे में पंचायत द्वारा समय समय पर सफाई अभियान चला कर स्वच्छता को अंजाम दिया जाता है। इस बार ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत यहां साफ सफाई कर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों ने स्वछता की अलख जगाते हुए आम लोगों को भी इस बारे जागरूक किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से आह्वान किया कि जो भी व्यक्ति यहां पर खुले में कूड़ा कचरा फेंकते पाए जाते हैं। इसकी शिकायत स्थानीय पंचायत को दें। पंचायत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगी।