नाटी किंग रमेश ठाकुर ने नचाया, कुमार साहिल की सुरीली आवाज से झूमे दर्शक
हाइलाइट्स
-
राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर मेले में बॉलीवुड, हिमाचली लोक गायकों के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या
-
लोक गायक मनोहर ठाकुर, मेहर सिंह और बब्बी मान ने भी दमदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का किया भरपूर मंनोरंजन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)।राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड और हिमाचल के सुप्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायकों के नाम रही। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी स्टार कलाकार व नाटी किंग रमेश ठाकुर ने दमदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नचाया। उन्होंने सैंज म्हारा होटल, बांकी पड़ोसन, मिठा बड़ा लगदा, लाल लाल सेउ रा दाना पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों को नचाया।
वहीं इंडियन आईडल फेम कुमार साहिल की सुरीली आवाज ने भी खूब धमाल मचाया। कुमार साहिल ने मंच पर आते ही अपना बना ले पिया, वे हानिया, तू मान मेरी जान, कजरा मोहब्बत वाल, तेरे हवाले, दिल ले गई कुड़ी, कैसा हुआ और पहाड़ी लोक गीत पानी री टंकी, ठेकेदारणिए आदि गीत गाकर दर्शकों को खूब झूमाया।
इससे पहले लोक गायक मनोहर ठाकुर, गायक कलाकार रवि कुमार, बब्बी मान, मनसा पंडित, मेहर सिंह, रजनी ठाकुर और शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने डांस कर वाहवाह लूटी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में डीआईजी मंडी जोन आईपीएस जी शिवा कुमार ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। उनके साथ डीएसपी पधर दिनेश कुमार, थाना प्रभारी अश्वनी कुमार और अतिरिक्त थाना प्रभारी गोबिंद पाल भी मौजूद रहे।
मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम मनीश चौधरी ने दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथियों व विशेष अतिथियों को शॉल टोपी और समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या का आगाज दीप प्रज्वलित से हुआ। इस मौके पर तहसीलदार डॉ मुकुल अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय धीमान भी मौजूद रहे।