किसी बड़े विवाद से पहले टूटने लगा मंडी में मस्जिद का अवैध निर्माण
Mandi: कल मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर एमसी कोर्ट में सुनवाई है और किसी बड़े विवाद से पहले विवादित मस्जिद का हिस्सा पुलिस की मौजूदगी में टूटना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय खुद इसे तोड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि कि मंडी में अवैध मस्जिद के निर्माण को लेकर गत दिन पहले स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। एमसी कोर्ट में इसकी सुनवाई कल के लिए रखी है।
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/903404701836052
वहीं मंडी में कोई बड़ा विवाद न हो जिसके चलते आज पीडब्ल्यूडी विभाग के वर्करों द्वारा मंडी में विवादित मस्जिद के ढांचे को पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा जा रहा है । लोक निर्माण विभाग की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को मुस्लिम समुदाय द्वारा खुद भी तोड़ने में सहयोग कर रहे हैं वहीं मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर कल सुनवाई रखी गई जिसको लेकर मंडी में काफी बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं कल मंडी में धरने प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक चली हुई है ताकि मंडी में कोई बड़ा घटना न घट सके।