Mandi

Jogindernagar News: प्रशासन करवाए प्लाट आबंटन, ठेकेदारों की धांधली से कारोबारी परेशान

 

हाइलाइट्स
  • जोगेंद्रनगर राज्य स्तरीय देवता मेले में प्लाटों की एकमुश्त नीलामी में छोटे कारोबारियों का विरोध, समर्थन में व्यापार मंडल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


राजेश शर्मा जोगेंद्रनगर(मंडी)। जोगेंद्रनगर राज्य स्तरीय देवता मेले में कारोबार के लिए पहुंच रहे छोटे कारोबारियों ने ठेकेदारों की धांधली को बंद कर प्रशासन के माध्यम से प्लाट आबंटन करने की मांग उठाई है। बीते कई सालों से मंहगे दामों में प्लाट खरीद रहे कारोबारियों ने इस साल नीलामी प्रक्रिया का विरोध भी दर्ज करवाया है। मंगलवार को मेले में एक ही ठेकेदार को एकमुश्त दुकानें आबंटित करने पर छोटे कारोबारियों ने व्यापार मंडल के माध्यम से भी ठेकेदार प्रथा को बंद करने की भी मांग उठाई है। व्यापारियों का कहना है कि दस फुट के प्लाट के लिए भी बीस से 25 हजार रूपये ठेकेदारों के माध्यम से वसूल लिए जाते हैं। इससे मेले का कारोबार चौपट हो जाता है। मनमाने दाम ठेकेदारों को चुकाने के लिए दुकानों में रखे प्रोडक्ट भी मंहगे बिकते हैं। जिससे न केवल कारोबारी बल्कि ग्राहक भी परेशान होते हैं। ऐसे में इस बार प्रशासन अगर प्लाटों को आबंटित करता है तो इसका लाभ छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा। ठेकेदारों की धांधली बंद होगी और मेले के आयोजन में भी पंख लगेगें।

मीना बाजार के अस्तित्व पर मंडरा चुका है खतरा


जोगेंद्रनगर लघु शिवरात्री देवता मेले में ठेकेदारों के माध्यम से दुकानों के आबंटन से मीना बाजार के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा चुका है। मनियारी की दुकानों में चुड़ियां बेचने वाले ऐसे बीस से अधिक स्थानीय कारोबारियों को मेले में दुकानें सजाने के लिए प्लाट नहीं मिल पाते हैं। जिसका कारण ठेकेदारों की धांधली भी रहा है। मनियारी विक्रेता राकेश कुमार, रामचंद्र, कली और बीना ने बताया कि जबसे मेले में दुकानों का आबंटन ठेकेदारों के माध्यम से हो रहा है उन्हें दुकानें हासिल करना मुश्किल हो चुका है।

 

मेले की बैठकों में छोटे कारोबारियों को उचित दामों में दुकानें आबंटित करने की हिदायत दे रखी है। वहीं मेला स्थल के साथ लगती जगहों पर छोटे कारोबारियों को सस्ते दामों में प्लाट उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील रहेगा।

मनीश चौधरी मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम 

 

जोगेंद्रनगर देवता मेले में ठेकेदारों को एकमुश्त दुकानें आबंटित करने से छोटे कारोबारियों को सस्ते दामों में प्लाट नहीं मिल पाने का मामला मेरे ध्यान में लाया गया है।स्थानीय प्रशासन से इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी। ताकि हर वर्ग के कारोबारियों को सस्ते दामों में प्लाट मिल पाए।

अजय धरवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल जोगेंद्रनगर


 

देवता मेले में प्लाटों और डोम की नीलामी में किसी भी प्रकार की धांधली न हो इसलिए यह प्रक्रिया ऑनलाईन कर देनी चाहिए।एकमुश्त दुकानें एक व्यक्ति के हवाले करने से छोटे कारोबारियों को मेले में दुकानें सजाने का अवसर नहीं मिल पाता है। ऐसे में मेला समिति से प्लाटों को अपने स्तर पर आबंटित करने का प्रस्ताव सौंपा जाएगा।

अजय ठाकुर, सदस्य देवता मेला प्लाट व डोम नीलामी समिति


 

बीते कई सालों से स्थानीय मेले में सजने वाली दुकानों को ठेकेदारों के हवाले कर छोटे व्यापारियों के कारोबार के अस्तित्व पर खतरा मंडरा गया है। कपड़ा और मनियारी विक्रेता इस प्रथा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं  ऐसे में प्रशासन को राहत प्रदान करते हुए अपने स्तर पर दुकानें आबंटित करे।

मोहित लतावा


 

दस फुट के प्लाट के लिए भी बीस से 25 हजार रूपये ठेकेदारों के माध्यम से वसूल लिए जाते हैं। इससे मेले का कारोबार चौपट हो जाता है।

विनोद शर्मा


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *