MandiLocal NewsPOLITICSShimla

हरकत में सरकार :अब अवैध भवनों पर हथौड़ा चलाने की तैयारी

Shimla: संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के मामले के बाद प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। अवैध निर्माणों पर सरकार का हथौड़ा चलाने की तैयारी में है। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज मीडिया से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हिमाचल में मस्जिद सहित अन्य भवनों का जो भी अवैध निर्माण हुआ है, उस पर सरकार कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करेगी। संजौली और मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आया था। मंडी में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर मस्जिद का अवैध निर्माण हुआ था, उसे वहां पर खुद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तोड़ दिया है। इस तरह से जहां जहां पर भी अवैध निर्माण हुआ है। सरकार नियमों में रहकर इस पर कार्रवाई करेगी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है, यहां पर हम सभी का सम्मान करते हैं। इसलिए हमें इस तरह के मामलों को राजनीतिक दृष्टि से न देखकर प्रशासनिक नजरिए से देखने की आवश्यकता है।सरकार की तरफ से मैं विश्वास दिलाता हूं जहां कहीं पर भी मकानों, मस्जिदों और अन्य किसी भी तरह के भवनों का अवैध निर्माण हुआ है।सरकार पर उसके खिलाफ कानून के दायरे पर रहकर कार्रवाई करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सर्वदलीय बैठक हुई है। विपक्ष के नेताओं सहित अन्य पार्टी के नेताओं ने भी भाग लिया। सभी ने प्रदेश में भाईचारा कायम रखने की बात की है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज से अलग-अलग संगठनों के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनकी अपनी भावनाएं हैं, जिसके लिए उनसे बात की जाएगी।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *