हिंदू संगठनों ने रामशिला से ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रैली
कुल्लू: हिंदू संगठनों ने कुल्लू के रामशिला से ढोल-नगाड़ों के साथ एक विशाल रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रैली का उद्देश्य कुल्लू में कथित अवैध मस्जिद का विरोध करना था। प्रदर्शनकारियों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालते हुए अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखीं। प्रदर्शन के चलते पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों पर नाके लगाए और सुरक्षा सुनिश्चित की। एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। प्रशासन ने पहले ही धारा 163 लागू कर दी है, ताकि पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई जा सके।