HimachalSPORTS

हिमाचल अंडर-16 टीम की कमान संभालेंगे जोगेंदर नगर के मंथन

Rising Cricket Star from Joginder Nagar: हिमाचल प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए मंडी जिले के जोगेंदर नगर के मंथन गुरुगं को कप्तान के रूप में चुना गया है। मंथन हिमाचल टीम की कमान संभालते हुए बेंगलुरु में दिसंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वह न केवल टीम की कप्तानी करेंगे, बल्कि एक बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आएंगे।

एचपीसीए की जोगेंदर नगर स्थित अकादमी से प्रशिक्षण लेने वाले मंथन ने इससे पहले अंडर-14 क्रिकेट टीम में भी शानदार कप्तानी की थी और कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। सोमवार को एचपीसीए अकादमी के कोच मोहित गुरुगं ने बताया कि मंथन ने अंडर-14 प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है। उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में उत्साह है।

मंथन की इस उपलब्धि में उनके पिता और कोच मोहित गुरुगं की अहम भूमिका रही है। महज पांच साल की उम्र से ही मंथन ने क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उनके पिता ने न केवल कोचिंग दी बल्कि उनके खेल कौशल को निखारते हुए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। मंथन की मां, जो मसोली पंचायत में वार्ड सदस्य हैं, अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही हैं।

व्यापार मंडल जोगेंदर नगर के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने मंथन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। क्षेत्र के लोगों ने मंथन की सफलता पर खुशी जताई है। हिमाचल प्रदेश की 12 सदस्यीय अंडर-16 क्रिकेट टीम में बिलासपुर से तीन, शिमला और कांगड़ा से चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं। मंडी जिले से मंथन गुरुगं अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्हें कप्तानी का भार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *