स्कूली विद्यार्थियों ने आइटीआइ में तकनीकी शिक्षा का किया ज्ञानवर्धन
उरला स्कूल के वोकेशनल विषय के विद्यार्थियों ने किया पधर आइटीआइ का भ्रमण
पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला के वोकेशनल विषय के विद्यार्थियों को आइटीआइ पधर का भृमण करवा तकनीकी शिक्षा का ज्ञानवर्धन करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आइटीआइ पहुंचकर इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कंप्यूटर और स्विंग टेक्नोलॉजी (कटिंग टेलरिंग) आदि ट्रेडों की जानकारी ली।
आइटीआइ प्रधानाचार्य तनुज शर्मा और ग्रुप इंस्ट्रक्टर लता शर्मा ने संस्थान में संचालित मशीनों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को ट्रांसफार्मर, इलेक्ट्रिक मशीन, सिंगल थ्री फेस मोटर, लेथ मशीन, डील मशीन, ग्राइंडर, वाईस सहित कंप्यूटर के कायोर् की जानकारी दी। वहीं औद्योगिक कार्यप्रणाली बारे भी विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। वोकेशनल अध्यापक गोपाल राणा ने बताया कि कक्षा नवीं से बाहरवीं तक के पच्चीस विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा भृमण करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान स्कूल की कला अध्यापिका कमला भोज, आईएमसी चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा सहित आइटीआइ का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।