HimachalNATIONAL

जोनल हास्पिटल में डॉक्टर दुष्यंत ने पेश की मिसाल, ऑपरेशन के बाद किया इलाज

Dr. Dushyant post-surgery treatment: मंडी जोनल हास्पिटल में एक अद्भुत मिसाल पेश की गई, जब डॉक्टर दुष्यंत ठाकुर ने अपने ऑपरेशन के तुरंत बाद बिस्तर से ही मरीज का उपचार किया। शनिवार को डॉक्टर दुष्यंत ठाकुर का पैर का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन जैसे ही उन्हें ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया, उनके पुराने मरीज नारायण सिंह ने उनके ही उपचार की जिद्द की।

धर्मपुर निवासी 64 वर्षीय नारायण सिंह फेफड़ों की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे और उनका उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा था। लेकिन वहां से संतुष्ट न होने पर वे जबरन छुट्टी लेकर मंडी आ गए। नारायण सिंह और उनके परिवार का डॉक्टर दुष्यंत पर अटूट विश्वास है, क्योंकि पहले भी वे उनकी कई समस्याओं का इलाज कर चुके हैं।

मरीज की जिद्द को देखकर, डॉक्टर दुष्यंत ठाकुर ने अपने बिस्तर से ही नारायण सिंह का परीक्षण किया और उन्हें तुरंत आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवा दिया। डॉक्टर दुष्यंत ने कहा कि उनका पहला कर्तव्य मरीज का उपचार करना है, इसलिए वे नारायण सिंह की अपील को नकार नहीं सके।

अब नारायण सिंह की हालत में सुधार हो रहा है। नारायण सिंह के दामाद सोहन सिंह ने डॉक्टर दुष्यंत का आभार जताते हुए कहा कि इतने समर्पित डॉक्टर बिरले ही मिलते हैं, जो मरीजों के प्रति इतनी संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *