HimachalHRTC

दिवाली पर एचआरटीसी की सभी स्पेशल बसें फुल, यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था

Special bus services HRTC Diwali:  दीपावली के मौके पर विशेष रूप से चलाई जाने वाली एचआरटीसी की स्पेशल बसों की बुकिंग फुल हो गई है। इन बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई थी और सूत्रों की मानें तो सभी बसें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं। पहले निगम ने 100 स्पेशल बसें चलानी थी, लेकिन इसके बाद संख्या को बढ़ाकर 155 कर दिया था। अब बताया जाता है कि उन बसों की भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे इस दीपावली निगम को खासा फायदा होने वाला है। इक्का दुक्का रूट ही ऐसे बचे हैं, जहां पर बसों में कुछ सीटें होंगी क्योंकि अधिकांश बसें जो कि चंडीगढ़ व दिल्ली जानी हंै उनकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। 29 अक्तूबर से इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा यानी मंगलवार से यह बसें चलनी शुरू हो जाएंगी और लोग दिवाली के मौके पर अपने घरों को जाने लगेंगे। बताया जाता है कि इन स्पेशल बसों के अलावा जो रूटीन में इन रूटों पर बसें चलती हैं, वो पहले की तरह चलेंगी जिनकी एडवांस बुकिंग नहीं होती। मगर इस दिन वह भी पूरी तरह से भरी होंगी यह तय है। लोगों को घरों को भेजने के अलावा उनकी वापसी के लिए भी यही बसें तय समय पर चलेंगी। हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों को भी इन बसों से सुविधा मिलेगी क्योंकि यह दिल्ली व चड़ीगढ़ से अलग-अलग समय पर चलेंगी जो कि रूटीन की बसों से अलग होगी। फिलहाल यात्रियों की सुिवधा के लिए बसों का संचालन 29 व 30 अक्तूबर को किया जाएगा और इसके बाद तीन से चार नवंबर को भी यह बसें चलाई जाएंगी। उस समय बसों की संख्या कम हो सकती है।

29 व 30 अक्तूबर को 70 स्पेशल बसें

29 व 30 अक्तूबर को एचआरटीसी चंडीगढ़ से 70 स्पेशल बसें चलाएगा। इसमें 29 अक्तूबर को चंडीगढ़ से विभिन्न जिलों के लिए 29 और 30 को 41 बसों का संचालन किया जाएगा। 29 अक्तूबर को चंबा से दो, धर्मशाला से दो, बैजनाथ से दो, पालमपुर से दो, नगरोटा बगवां दो, देहरा दो, हमीरपुर दो, ऊना के लिए तीन, कुल्लू के लिए दो, मंडी दो, सुंदरनगर दो, सरकाघाट दो, पठानकोट के लिए दो बसें चलेगी। इसी तरह 30 अक्तूबर को चंबा के लिए दो, धर्मशाला के लिए तीन, बैजनाथ के लिए तीन, पालमपुर के लिए तीन, नगरोटा बगवां तीन, देहरा तीन, हमीरपुर तीन, ऊना के लिए चार, कुल्लू के लिए दो, मंडी के लिए तीन, सुंदरनगर तीन, सरकाघाट तीन, बिलासपुर के लिए चार और पठानकोट के लिए दो बसों का संचालन किया जाएगा।

दिल्ली को 60 बसें

30 अक्तूबर को दिल्ली को 60 स्पेशल बसें चलेगी। इसमें दिल्ली से पालमपुर सात साधारण बसें, जोगिंद्रनगर के लिए एक, पठानकोट के लिए एक, बैजनाथ के लिए सात, धर्मशाला के लिए सात साधारण बसें व एक वोल्वो बस, नगरोटा के लिए पांच साधारण बसें, हमीरपुर के लिए सात साधारण व एक वोल्वो बस, देहरा के लिए पांच ऑर्डिनरी बसें, ऊना के लिए पांच, नालागढ़ के दो, दिल्ली से कुल्लू के लिए दो वोल्वो बसें, धर्मपुर के लिए दो, सरकाघाट के लिए पांच स्पेशल ऑर्डिनरी बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली से प्रदेश के लिए 54 ऑर्डिनरी बसें और छह वोल्वो बस का संचालन किया जाएगा।

बद्दी से चलेंगी 25 स्पेशल बसें

बद्दी से निगम 25 स्पेशल बसें विभिन्न जिलों व डिपुओं के लिए चला रहा है। 29 अक्तूबर का मंडी के लिए एक, पालमपुर के लिए एक, हमीरपुर के लिए दो, देहरा के लिए दो, बिलासपुर को दो, ऊना को दो बसें चलेगी। 30 अक्तूबर को मंडी के लिए एक, चंबा के लिए एक, धर्मशाला एक, पालमपुर एक, देहरा एक, बिलासपुर एक, ऊना तीन, नगरोटा एक, बैजनाथ एक, सरकाघाट एक, जोगिंद्रनगर एक और धर्मपुर के लिए एक स्पेशल बस चलेगी।

 

  1. दिवाली के मौके पर 31 अक्तूबर को भी एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा संचालित होगी। निगम प्रबंधन ने दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला के मंडलीय प्रबंधकों से कम से कम एक-एक रात्रि बस चलाने के निर्देश दिए हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में सफर करने वाले लोगों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। निगम प्रबंधन की ओर से मंडलीय प्रबंधकों को जारी निर्देशों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी सूरत में बसें खाली न चलें। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिवाली की रात मंडलीय प्रबंधकों को दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला से कम से कम एक-एक रात्रि बस चलाने के निर्देश दिए हैं।

  2. दिवाली के दिन 31 अक्तूबर को यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रूटों पर बसें क्लब करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन रूटों पर पूरे दिन में 4 से 5 बसें चलती हैं, वहां यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह और शाम दो बसें चलाने की व्यवस्था की जाएगी। दिवाली के दिन चलने वाली बसों से संबंधित जानकारी यात्री निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 के अलावा शिमला के कंट्रोल रूम 0177-2656326, चंडीगढ़ 91-172-2668943, दिल्ली 011-23868694, 23863473, 23329122, हरिद्वार 91-1334-222781 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *