HimachalPOLITICS

सुक्खू सरकार ने मीडिया का गला घोंटने की कोशिश की: राजेंद्र राणा

Sukhu government media censorshi: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सख्त लहजे में आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटने पर आमादा है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों को उनसे दूर रखने के आदेश और जिला कांगड़ा के एक पत्रकार पर दर्ज एफआईआर से यह स्पष्ट होता है कि सुक्खू सरकार आलोचना बर्दाश्त करने के बजाय दमनकारी नीतियों का सहारा ले रही है। राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने इमरजेंसी के काले दौर की यादें फिर से ताजा कर दी हैं। यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री जनता और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाने के साथ-साथ अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए मीडिया से भी भागने लगे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मीडिया की आवाज को दबाने की ये कोशिशें हिमाचल के लोगों के अधिकारों और लोकतंत्र पर सीधा हमला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *