Himachal

CM ने की 6000 शिक्षक और 700 नर्सों की भर्ती की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा दौरे के दौरान 6000 शिक्षकों (JBT, TGT, PGT) और 700 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2 साल में 31 हजार नौकरियां निकाली हैं। इसके अलावा, 1200 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

मटौर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 की आपदा में हिमाचल में 23 हजार घर टूटे, लेकिन केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली। हिमाचल सरकार ने मकान टूटने पर मिलने वाली राहत राशि को 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है।मुख्यमंत्री ने मटौर में जल शक्ति विभाग (IPH) का डिवीजन खोलने की घोषणा की और क्षेत्र में पानी और बिजली की योजनाओं को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मटौर कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की बात कही।

कांगड़ा में 88.68 करोड़ रुपए की लागत से चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें 60.12 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज स्कीम, 12.59 करोड़ रुपए की लागत से सड़क सुधार कार्य, 10.81 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर, और 5.16 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के बच्चों से मुलाकात की और अंग्रेजी मीडियम शुरू होने के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *