Himachal

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर शातिरों ने की Retd. Army Officer से की ठगी

61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर रिटायर्ड आर्मी आफ‍िसर से 61 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में हरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह ठगी डिजिटल अरेस्ट के नए तरीके का हिस्सा है, जिसमें ठग नेशनल सिक्योरिटी एक्ट, सीबीआई, या ईडी जैसी बड़ी एजेंसियों का डर दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं।

जानकारी के अनुसार, शातिर ठग व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर पीड़ितों पर डर का माहौल बनाते हैं। वे दावा करते हैं कि संबंधित व्यक्ति की गतिविधियां बड़ी एजेंसियों की निगरानी में हैं और उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हैं। इसके अलावा, वे पीड़ितों से अपनी नजर में रहने और मांगी गई धनराशि तुरंत जमा करने का दबाव डालते हैं।

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि यह एक संगठित ठगी का तरीका है, जिसमें लोगों को डराकर उनकी जमा पूंजी हड़प ली जाती है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी कॉल पर बिना जांच-पड़ताल के पैसे न भेजें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *