आरक्षण खत्म कर केंद्र सरकार कर रही दलितों से अन्याय: प्रेम कौशल
Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग का आरक्षण खत्म कर केंद्र कुठाराघात कर रही है। राहुल गांधी दलित वर्ग के उत्थान की आवाज उठा रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार उनके इन प्रयासों को कुचलने का काम कर रही है। भाजपा व आरएसएस की कार्यप्रणाली हमेशा सामंतवाद से प्रभावित रही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने दस साल के कार्यकाल के दौरान आरक्षण को समाप्त कर दिया। सरकारी नौकरियों के सोर्स समाप्त कर दिए गए। सरकारी क्षेत्र के उद्यमों को सरमाएदारों के हाथों में सौंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार सब कुछ निजी हाथों में दे रही है जिस कारण आरक्षण स्वत: ही समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के खिलाफ सबसे अधिक कुठाराघात भारतीय जनता पार्टी ने किया है। आज जाति जनगणना की बात अगर राहुल गांधी करते हैं तो नरेंद्र मोदी साफ मना कर देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जाति गणना क्यों नहीं करना चाहते हम यह जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के ऊपर भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिन बैसाखियों के सहारे केंद्र में अपनी सरकार चला रही है चाहे व पासवान की पार्टी हो चाहते नीतीश कुमार की पार्टी हो चाहे टीडीपी हो तमाम पार्टियों जाति जनगणना का समर्थन कर रही है।
उन्होंने कहा कि दलित समाज को ऊपर उठाने का जो राहुल गांधी का अभियान है, इससे भारतीय जनाधार अब खिसक रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं उससे भारतीय जनता पार्टी में बौखलाहट है। इस वजह से इस मुद्दे को आधार मानकार राहुल गांधी पर प्रहार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश व समाज जानता है कि दलित वर्गों का हितैशी कौन रहा है। इन वर्गों का हक छीनने का काम किसने किया है।