सुखाश्रय कोष के लिए गुल्लक टीम ने मांगा सीएम से मिलने का समय
शिमला। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम शुक्रवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी रितेश कपरेट से मिली। टीम ने उनसे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलने का समय मांगा। मुख्यमंत्री के शिमला पहुंचने पर यह बच्चे उनसे मिलेंगे। इस टीम का एक बच्चा यशराज अपने पॉकेट मनी को इकट्ठा करके एक गुल्लक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को देगा, जिससे यह अनाथ बच्चों के सुखाश्रय कोष में जमा हो सकेगा। इस टीम में 11वीं कक्षा के छात्र जतिन परमार, 12वीं कक्षा की छात्रा जिया परमार, सातवीं कक्षा के छात्र यशराज परमार और 12वीं कक्षा के छात्र राजकुमार परमार शामिल हैं। यह टीम पिछले दिनों हरियाणा में प्रचार कर रही थी और पिछले तीन दिन से शिमला में है। यह उल्लेखनीय है कि यह बच्चे इस यात्रा में मध्य प्रदेश से जम्मू-कश्मीर तक गए थे।