HimachalChambaCRIME

Chamba: अवैध कटान की जांच करने जा रहे वन रक्षक को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

Chamba Forest Guard Case: जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले की जांच करने पहुंचे वन रक्षक की लात-घूसों से पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने वन रक्षक की वर्दी भी फाड़ डाली। वन रक्षक ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस चौकी सलूणी में एफआईआर दर्ज करवाई है। बीते शनिवार को सिंगाधार वन बीट के कोयल डीपीएफ में चीड़ का पेड़ अवैध रूप से काटने की शिकायत वन रक्षक मान सिंह को मिली। वह शिकायत के आधार पर जांच करने के लिए गए। जिस व्यक्ति के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत मिली थी, वह रास्ते में कुंदी स्कूल के पास उन्हें मिल गया।जब उससे पेड़ काटने के संबंध में पूछताछ करने लगे तो आरोपी के साथ खड़े उसके रिश्तेदार ने वन रक्षक पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। वर्दी भी फाड़ डाली। वन रक्षक ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई है। वन रक्षक ने कहा कि आरोपियों ने पिटाई करने के बाद धमकी दी है कि वे उनकी वन बीट के जंगल में जाकर पेड़ काट देंगे। इसके इल्जाम में वन रक्षक की नौकरी भी चली जाएगी। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी भी दी है। वन रक्षक ने मारपीट की शिकायत पुलिस चौकी सलूणी में जाकर दर्ज करवाई है।

इसके बाद अपने उच्चाधिकारी को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने वन रक्षक की शिकायत पर घिंद्रो निवासी बिधवाड़ और कर्मा निवासी सलूणी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सोमवार को वन रक्षक का मेडिकल करवाएगी। दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने चौकी में तलब किया है। उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ वृत्त चंबा के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि महासंघ वन रक्षक के साथ इस लड़ाई में पूरी तरह से खड़ा है। जंगल की रक्षा करने पर इस तरह से मारपीटकरना निंदनीय है। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उधर, वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि वन विभाग की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *