HimachalMandiRELIGION

इतिहास में पहली बार, बड़ा देव कमरूनाग करेंगे कुल्लू में प्रवेश

Historic visit Dev Kamrunag: देव समाज के इतिहास में पहली बार मंडी के आराध्य देव कमरूनाग अपने पुत्र देव बालाटिका के साथ कुल्लू में प्रवेश करेंगे। यह ऐतिहासिक क्षण कभी पहले देखने को नहीं मिला, जब मंडी रियासत के बड़ा देव कमरूनाग पहली बार मंडी की सीमा को छोड़कर कुल्लू की ओर प्रस्थान करेंगे। कुल्लू के निवासी कुशाल ठाकुर, जो सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता हैं, को इस बार देव कमरूनाग की मेहमाननवाजी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

कुशाल ठाकुर पिछले 14 वर्षों से देव कमरूनाग की देवलु कमेटी से उनके घर आने की अनुमति मांग रहे थे, और अंततः इस बार उनकी यह मुराद पूरी हो गई। देव कमरूनाग अपने अनुयायियों, ढोल-नगाड़ों, और लाव-लश्कर के साथ 20 अक्तूबर को मंडी के अपने मंदिर से छड़ी रूप में रवाना होकर 22 अक्तूबर को कुल्लू पहुंचेंगे। देव बालाटिका भी उनके साथ होंगे, और यह घटना ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले कमरूनाग ने कभी मंडी की सीमा से बाहर कदम नहीं रखा था।

मंडी जिले के ऊपरी निहारी क्षेत्र में देव कमरूनाग का मंदिर स्थित है, जो महाभारत के यक्ष राजा माने जाते हैं। यह स्थान देवदार के घने जंगलों के बीच है, जहां एक विशाल झील भी स्थित है। भक्तों की मान्यता है कि अगर उनकी मनोकामना पूरी होती है, तो वे झील में सोना, चांदी, और सिक्के चढ़ाते हैं। झील के तल में जमा धातुओं की मात्रा का अनुमान लगाना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *