HimachalNATIONAL

गणपति विसर्जन के दौरान डूबने से दो की मौत, बचाने वाले की भी गई जान

Hamirpur: हमीरपुर के नादौन नाल्‍टी गांव में गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। दो युवक डूबकर मौत के आगोश में समा गए। हुआ यू कि डूब रहे युवक को बचाने के लिए ब्‍यास में कूदे दूसरा युवक भी जान गंवा बैठे। क्षेत्र में मातम का माहौल पसर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर के नाल्टी गांव से मंगलवार को तीन ट्रालों में भरकर काफी संख्या में लोग गणपति विसर्जन के लिए नादौन के पताजी पत्तन पर आए हुए थे। विसर्जन जब किया जा रहा था तो इन्हीं में से एक युवक विनय कुमार 33 वर्ष पुत्र देशराज गांव पटयाहू नाल्टी ने कपड़ों सहित जैसे ही नदी में थोड़ा ऊपर की ओर छलांग लगाई तो वह अचानक पानी में डूब गया।
आसपास खड़े लोगों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया और घटना की सूचना तुरंत नादौन पुलिस को दी। जांच अधिकारी एसआई अंदेश कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान साथ लगते गांव चोआ चकराला के स्थानीय निवासी एवं तैराक सोनी ठाकुर 39 वर्ष पुत्र सीताराम ने लोहे का जंगला लेकर पानी में डूबे युवक की तलाश करने के लिए छलांग लगाई। उसने जंगले की रस्सी अपनी बाजू के साथ बांधी हुई थी। जंगला पानी के अंदर कहीं पत्थर में फंस गया और व्यक्ति की बाजू में बंधी रस्सी की गांठ को नहीं निकाल पाया। जिसके कारण वह भी नीचे ही फंस गया। अन्य लोगों ने पानी में छलांग लगाकर उसकी बाजू से बंधी रस्सी काटकर उसे बाहर निकाला और तुरंत नादौन अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *