Himachal

दिवाली तिथि पर असमंजस, जानें 31 अक्तूबर और 01 नवंबर के पूजन मुहूर्त

Lakshmi Puja Muhurat for Diwali: दिवाली का पर्व हर वर्ष कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष दिवाली की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जानी चाहिए, क्योंकि उस दिन अमावस्या तिथि के साथ-साथ प्रदोष और निशीथ काल भी है।

वहीं, कुछ विद्वान 01 नवंबर को अमावस्या के उदया तिथि होने के कारण दिवाली मनाने का सुझाव दे रहे हैं। 31 अक्तूबर को अमावस्या तिथि दोपहर 3:22 बजे से शुरू होकर 01 नवंबर को सायं 5:23 बजे समाप्त होगी। 31 अक्तूबर को प्रदोष काल और निशीथ काल दोनों रातभर अमावस्या तिथि में रहेंगे, जिससे उस दिन पूजा को अधिक फलदाई माना जा रहा है। वहीं, 01 नवंबर को भी सायं 5:36 से 6:16 बजे तक प्रदोष काल रहेगा, जिसमें 40 मिनट का लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त उपलब्ध है।

दिवाली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त:

  • 01 नवंबर, 2024:
    • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 5:36 से 6:16
    • अवधि: 41 मिनट
    • प्रदोष काल: 5:36 से 8:11
    • वृषभ काल: 6:20 से 8:15

दिवाली शुभ तिथि 2024:

  • अमावस्या तिथि प्रारंभ: 31 अक्तूबर दोपहर 3:52
  • अमावस्या तिथि समाप्त: 01 नवंबर सायं 5:23

दिवाली निशीथ काल पूजा (01 नवंबर, 2024):

  • महानिशीथ काल: 11:38 रात्रि से 12:30 (02 नवंबर)
  • सिंह काल: 12:52 रात्रि से 3:10 (02 नवंबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *