HimachalPOLITICS

संजौली मस्जिद विवाद: 5 अक्तूबर तक हित में फैसला न आया तो होगा जेल भरो आंदोलन

Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय के बाहर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। समिति ने चेताया है कि अगर संजौली अवैध मस्जिद पर 5 अक्तूबर को हिमाचल की जनता के हित में फैसला नहीं आया तो समिति पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी। यह बात देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार और प्रशासन को संदेश देंगे कि समाज इस मसले को लेकर चुप नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि अगर संजौली की अवैध मस्जिद पर फैसला हिमाचल की जनता के हित में आता है तो इसका स्वागत किया जाएगा, अन्यथा समिति तब तक संघर्ष करेगी, जब तक अवैध अतिक्रमण हटाया नहीं जाता। उन्होंने कहा कि देव भूमि संघर्ष समिति ने इस मुद्दे को लेकर 26 इकाइयां पूरे तहसील स्तर पर बना दी हैं। दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहला आंदोलन है, जिसका कोई एक नेता नहीं है, कोई राजनीतिक दल या संगठन इसका नेतृत्व नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें 2 अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित करें कि अवैध लोगों को एंट्री इनकी पंचायतों नहीं होगी। अगर कोई सामान बेचने आता है तो उसकी पूरी वैरीफिकेशन होनी चाहिए और उसका वहां समय भी निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-फड़ी वाले एक समुदाय के लोग गांवों में सूट या सामान बेचने के नाम पर आकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और भोली-भाली बहू-बेटियां को भगा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *