हाटकोट पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर हाटकोट में विरोध और समर्थन की स्थिति
Hatkot Panchayat Municipal Council Demand: कुनिहार जनपद में हाटकोट पंचायत को नगर पंचायत बनाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं बैठकें कर रही हैं। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। हिन्दुस्तान जन सेवा समिति कुनिहार के अध्यक्ष आर.पी. जोशी ने चर्चा करते हुए बताया कि हाटकोट पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए 7 जनवरी 2018 को हाटकोट पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें यह मांग की गई थी कि हाटकोट पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि अगर हाटकोट पंचायत को शीघ्र नगर पंचायत नहीं बनाया जाता, तो भविष्य में हाटकोट की पुरानी गलियाँ और सड़कें पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाएंगी, जिससे राजस्व विभाग के लट्ठे में ही यह सिमटकर रह जाएगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ गलियों में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो लाश को निकालना भी मुश्किल हो गया है। पहले ये गलियाँ काफी चौड़ी होती थीं, लेकिन अब ये सिकुड़कर रह गई हैं।
आर.पी. जोशी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी कुनिहार और कोठी पंचायत को नगर पंचायत बनाने के लिए कोई पत्राचार नहीं किया, न ही किसी से इस संबंध में बातचीत की। विरोध करने वालों पर उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उन्होंने कभी कुनिहार में अटल आदर्श स्कूल के निर्माण को लेकर सरकार से कोई बातचीत की या पत्र लिखा। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व सरकार से 50 लाख रुपये की मंजूरी मिलने पर कुनिहार तहसील भवन के निर्माण को लेकर भी सवाल उठाया, जिसे बाद में रोक दिया गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि हाटकोट के विकास के लिए काम कर रहे विरोधियों को अपनी राजनीति चमकाने के बजाय विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
बैठक में हाटकोट के वरिष्ठ नागरिकों, भारतीय राज्य पेंशन महासंघ कुनिहार के सदस्य, और सपारक ग्रुप रजिस्टर हाटकोट के सदस्य इन्द्र पाल शर्मा, मोहन लाल भारद्वाज, ओमप्रकाश गर्ग, अशोक कुमार, जगदीश चंदेल, गोपाल कृष्ण, सुभाष शर्मा, भगवान सिंह वर्मा, हरी दास, और हेत राम येगी भी शामिल हुए।