नई होम स्टे पॉलिसी में व्यवसायिक दरें, किराये में होगी बढ़ोतरी
Commercial rates for utilities in homestays: हिमाचल प्रदेश सरकार होम स्टे पॉलिसी में संशोधन करने जा रही है, जिसके तहत कमरों का अधिकतम किराया 5,000 रुपये करने का प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा। इससे पहले 2008 की होम स्टे पॉलिसी के तहत कमरों का किराया सुविधाओं के अनुसार तय होता था, लेकिन इसमें कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई थी।
पुरानी पॉलिसी के तहत होम स्टे संचालकों को बिजली और पानी के बिल घरेलू दरों पर मिलते थे। हालांकि, नई पॉलिसी में इन्हें व्यवसायिक दरों पर बदलने का प्रस्ताव है, जिससे होम स्टे का संचालन महंगा हो जाएगा। इसी कारण, सरकार कमरों के किराये में वृद्धि करने पर विचार कर रही है।
प्रदेश में वर्तमान में लगभग 4500 होम स्टे पंजीकृत हैं, जिनमें 17,000 से अधिक कमरे और 26,000 बेड की क्षमता है। सबसे अधिक होम स्टे कुल्लू जिले में हैं, जहां लगभग 1200 होम स्टे संचालित हो रहे हैं। उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि अगली कैबिनेट बैठक में होम स्टे पॉलिसी को मंजूरी दी जाएगी। प्रस्तावित पॉलिसी में किराये में वृद्धि का प्रावधान शामिल किया गया है, लेकिन अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ही होगा।