Himachal

दिल्ली में सीयू एचपी को मिला एजुकेशन इम्पेक्ट अवार्ड, प्रो. बंसल ने जताई खुशी

Central University Himachal Pradesh: सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश (सीयू एचपी) को दिल्ली में इंडियन इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) एजुकेशन इम्पेक्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय को रिसर्च में बेंचमार्क यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता देने के लिए प्रदान किया जा रहा है। दिल्ली में आयोजित 7वें इंडस्ट्री एकेडेमिया इंटेग्रेशन कन्क्लेव 2024 में एजुकेशन पोस्ट न्यूज (ईपीएन) और फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडेमिस (एफडब्ल्यूए) द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

सीयू एचपी के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि यह पुरस्कार विश्वविद्यालय की शिक्षा और शोध में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के पास अभी तक अपना भवन नहीं है, फिर भी सीयू एचपी पिछले तीन वर्षों से अखिल भारतीय स्तर पर खेल आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी सीयू एचपी की इस पहल की सराहना की है। साथ ही, फिट इंडिया और खेलो इंडिया कॉन्सेप्ट को भी सीयू ने सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया है।

प्रो. बंसल ने आशा जताई कि देहरा में बन रहे नए कैंपस में आगामी शैक्षणिक सत्र से कुछ विभाग स्थानांतरित हो जाएंगे, जिससे विश्वविद्यालय को और अधिक सुदृढ़ आधारभूत ढांचा मिलेगा। यह उपलब्धि छात्रों और संकाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और सीयू एचपी की अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *