HimachalNATIONALPOLITICSShimla

कंगना माफी मांगे नहीं तो मानहानि को तैयार रहें: विक्रमादित्‍य

 

Shimla: मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कंगना या तो माफी मांगे कंगना नहीं मानहानि के लिए तैयार रहे। कंगना का बयान दर्शाता है उनका मानसिक दिवालियापन हो चुका है। कंगना ज्यादा शिक्षित नहीं है। इसलिए वह बार बार ऐसे बयान देती रही है।

बता दें कि कंगना ने बीते कल कहा था कि केंद्र से जो मदद आ रही है वह सोनिया गांधी को दी जा रही है। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना या तो इसके प्रमाण दे। ऐसा नहीं किया तो सोनिया गांधी की छवि खराब करने के लिए मानहानि को तैयार रहें।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे मूर्खतापूर्ण कोई बयान नहीं हो सकता है। केंद्र से जो बजट मिलता है, उसका खर्च NOC के आधार पर होता है। उन्होंने कंगना को चैलेंज किया कि कंगना एक रुपए की हेराफेरी साबित करके दिखाए। उन्होंने कहा कि ये वही सांसद है, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी का हाईकमान फटकार लगा चुका है कि संवेदनशील मुद्दों पर ऐसी बयानबाजी न करें।

वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली पर यह कहा

वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर भी मंत्री ने कहा कि बोर्ड के लेनदेन और तमाम लिखे जोखे में ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए। जैसे मंदिरों और अन्य संस्थाओं में समय समय पर बदलाव होता है। वैसे ही वक्फ बोर्ड के कार्यों में भी होनी चाहिए। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।

 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बिना तथ्यों और बिना आधार के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे बयानों से सांसद कंगना की मानसिकता पता चलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *