हरियाणा में भाजपा लगाएगी हैट्रिक, कांग्रेस का भ्रम 8 तारीख को दूर होगा: अनुराग ठाकुर
Hamirpur: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नादौन के गलोड में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुक्खू सरकार और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा इस बार हैट्रिक लगाएगी और 8 तारीख को आने वाले नतीजों से कांग्रेस का जीत का भ्रम दूर हो जाएगा अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि इस बार भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी।
उन्होंने कहा कि 8 तारीख को नतीजे आएंगे और कांग्रेस का भ्रम टूट जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक संख्या में मतदान करें और विकास करने वाली सरकार को चुनें। अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि टॉयलेट टैक्स का फैसला जनता के लिए बेहद हानिकारक है। उन्होंने कहा कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं, उसी समय सुक्खू सरकार टॉयलेट टैक्स लगाकर जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने इसे कांग्रेस की सोच का परिणाम बताया।
सांसद ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 293 करोड़ रुपये की लागत से पांच सड़कों की सौगात मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से हमीरपुर के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, खासकर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में।