HimachalHamirpur

हमीरपुर में अभाविप का 45वां प्रदेश अधिवेशन में डॉ. राकेश प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

ABVP Himachal Pradesh State Convention: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से ही छात्र हितों के साथ समाज हित में अपना कार्य करता आ रहा है , अपने 75 वर्ष पूर्ण करने के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में भी परिषद के 45वें अधिवेशन का उद्घाटन गुरुवार को हमीरपुर के गौतम महाविद्यालय हुआ । विद्यार्थी परिषद के इस 45वें अधिवेशन में हिमाचल के विभिन्न महाविद्यालय , विद्यालय, विश्वविद्यालय, आई टी आई , आई आई टी, राष्ट्रीय संस्थानों से छात्र आए है। इस अवसर पर स्वागत समिति अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र बनयाल, स्वागत समिति मंत्री नवीन शर्मा, नगर अध्यक्ष अरुण , नगर मंत्री देवांश व विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व में रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर , क्षेत्रीय संगठन मंत्री गौरव अत्री , राष्ट्रीय मंत्री धनदेव , राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री नैंसी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष – मंत्री द्वारा ध्वजा रोहण के उपरांत 2024,2025 के लिए नव प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश मंत्री की घोषणा चुनाव अधिकारी डॉ चमन ठाकुर द्वारा की गई जिसमें डॉ राकेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री नैंसी को चुना गया इसके पश्चात् उद्घाटन सत्र के साथ इस प्रदेश अधिवेशन की विधिवद शुरुवात की गई जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आशीष गौतम ( संस्थापक अध्यक्ष , दिव्य प्रेम सेवा मिशन ) विशिष्ट अतिथि याज्ञवल्क्य शुक्ल ( राष्ट्रीय महामंत्री अ.भा.वि.प.) कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीधर बेहर ( निदेशक , आई आई टी मंडी ) रहे । वहीं उद्घाटन सत्र के मंच से राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में केवल छात्र संगठन ही नहीं अपितु सामाजिक संगठन बन कर उभरा है वह समाज और छात्र हितों के लिया प्रथम स्थान पे खड़ा रहता है । वहीं डॉ आशीष गौतम ने कहा कि अंग्रेजी और वामपंथी मानसिकता रखने वाले लोग भारत की आत्मा को कभी नहीं समझ सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *