HealthMandi

35 हजार की आबादी परेशान: स्वास्थ्य केंद्र पिपली, गोलवां और लांगणा में चिकित्सक नहीं

 

हाइलाइट्स 

  • फार्मासिस्ट के हवाले मरीजों का उपचार
  • व्यवस्था परिवर्तन की सरकार से ग्रामीण खफा

जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। जोगेंद्रनगर उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपली, गोलवां और लांगणा में चिकित्सक न होने से करीब 35 हजार आबादी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन आने वाली तीस पंचायतों की हजारों आबादी के लोगों के स्वास्थ्य की जांच मजबूरन फार्मासिस्ट जांच रहे हैं। हैरत की बात है कि घटना व दुर्घटना से घायल मरीजों को भी उपचार नहीं मिल पा रहा है।

बैजनाथ, पालमपुर, मंडी व कांगड़ा का करना पड़ रहा रूख


बैजनाथ, पालमपुर, मंडी व कांगड़ा का लोगों को रूख करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सरकार के व्यवस्था परिवर्तन पर निशाना साधा। ग्रामीण संजीव कुमार, अजय, मीना देवी, विनोद कुमार, महेश, दिलीप कुमार, विमला देवी ने बताया कि कई किलोमीटर पैदल सफर करने के बाद भी जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर मरीजों का लेकर पहुंच रहे हैं,तो उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए दवाएं भी खरीदनी पड़ रही है। जोगेंद्रनगर उपमंडल के बड़े सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक हड़ताल को लेकर इस तरह लामबद्ध हुए हैं कि उन्हें दर्द से कहरा रहे मरीजों का मर्ज भी नजर नहीं आ रहा है।

अब सिखाएंगे सबक


ग्राम पंचायत पिपली, गोलवां और लांगणा में चिकित्सकों की नियुक्ति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है और अब लोकसभा चुनावों में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर बड़े जनादोंलन का भी ऐलान कर दिया है।

 

सिविल अस्पताल लडभड़ोल में पांच चिकित्सकों के पद खाली


बीस पंचायतों के स्वास्थ्य पर निर्भर सिविल अस्पताल लडभड़ोल में पांच चिकित्सकों के पद खाली होने पर भी ग्रामीणों ने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने प्रदर्शन की चेतावनी दे दी है। लडभड़ोल क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में पांच चिकत्सिकों के पद खाली है। यहां पर आपात सेवाओं पर भी मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। हर रोज उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को मायूसहोकर लौटना पड़ रहा है।

 

विभाग का तर्क


लडभड़ोल खंड चिकित्साधिकारी डॉ ऐ के सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए उन्होंने सरकार से पत्राचार किया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति के आधर पर जल्द चिकित्सकों की नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया है। मुख्य चिकित्साधिकारी जिला मंडी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि जोगेंद्रनगर उपमंडल के जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में चिकित्सकों के पद खाली हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से भरने की कवायद शुरू कर दी गई है।

 

विधायक प्रकाश राणा बोले विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाने के बाद भी नहीं जागी कांग्रेस सरकार


शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और लडभड़ोल अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के पदों का मामला विधानसभा सत्र में उठाने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस सरकार नहीं जागी और अब मजबूरन क्षेत्रवासियों के साथ बड़े धरने प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर रिक्त चल रहे पदों को भरा नहीं गया तो वह विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133