डीसी साहब! सुधारो स्वास्थ्य सेवाएं
हाइलाइट्स
-
जोगेंद्रनगर के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, स्वास्थ्य विभाग भी नहीं दे रहा है ध्यान
-
-उपमंडल की 55 पंचायतों की एक लाख तीस हजार आबादी के निर्भर
-
अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्य चिकित्सधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर उपमंडल के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने को लेकर अब क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने डीसी मंडी से भी पत्राचार कर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग उठाई है। उपमंडल की 55 पंचायतों की एक लाख तीस हजार आबादी के स्वास्थ्य पर निर्भर सौ बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में बंद पड़ी सेवाओं को बहाल करने का प्रस्ताव मुख्य चिकित्साधिकारी को भी सौंपा है। ताकि क्षेत्रवासियों को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। जोगेंद्रनगर शहर के समाजसेवी और स्वास्थ्य विभाग के चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत हुए राम लाल वालिया ने वीरवार को बताया कि जोगेंद्रनगर के सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में गंभीर मरीजों के उपचार से संबंधित आपात सेवाएं भी गंभीर मरीजों के लिए राहत प्रदान नहीं कर पा रही है। बकौल रोटेरियन उन्होंने क्लब के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में जहां ऑक्सीजन कंसिटरेटर मरीजों के तीमारदारों को बैठने के लिए बैंच सुविधा, आपात समय में दवाओं, ऑक्सीमीटर का लाभ दिलाया, लेकिन आपात उपकरणों की कमी के चलते सरकारी अस्पताल मरीजों को अधिक स्वास्थ्य लाभ नहीं दिला पा रहा है। वहीं डीसी कार्यालय में मौजूद रोटरी के क्लब के पूर्वाध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि नागरिक अस्पताल में जब भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित करने की बारी आई तो बिना किसी स्वार्थ से रोटरी क्लब के माध्यम से उन्होंने हजारों लाखों के उपकरण भी उपलब्ध करवाए। ऑप्रेशन थियेटर में मरीजों की सर्जरी के लिए एक लाख से अधिक की लाईटें भी रोटरी के माध्यम से लगवाने के बाद भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार भारद्वाज से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधी मंडल में शामिल भारतीय सेना से मेजर के रैंक के पद से सेवानिवृत हुए ज्ञान चंद बरवाल ने बताया कि ईसीजी सेवाओं का लाभ जब नागरिक अस्पताल में गंभीर मरीजों को नहीं मिल पा रहा था तो उन्होंने रोटरी के सहयोग से यह सेवाएं उपलब्ध करवाई है लेकिन इसके संचालन को लेकर अभी भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके समाधान को लेकर जोगेंद्रनगर के उपरोक्त तीनों प्रबुद्ध नागरिकों और रोटरी क्लब के सदस्यों ने लिखित प्रस्ताव सौंपकर सहायता की गुहार लगाई। इस प्रतिनिधी मंडल में शामिल आयुर्वेदा विभाग से सेवा निवृत डॉ अनिल चौहान ने बताया कि गंभीर मरीजों को आपात समय में सरकारी अस्पतालों से रैफर करना प्रबंधन की भी मजबूरी बन चुकी है। बताया कि अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन की सुविधाएं जोगेंद्रनगर उपमंडल के सरकारी अस्पतालों में न होने के कारण हर रोज मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने जोगेंद्रनगरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनके अधीन आने वाले सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगें।