हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान जारी, महिलाओं और युवाओं में खास उत्साह
Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत मतदान हो गया है। अभी तक कैथल में सर्वाधिक 37.4, प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसके अलावा यमुनानगर में 37.2, पंचकूला में 28.7, अंबाला में 32.6, कुरुक्षेत्र 30.2, करनाल में 28.8, पानीपत में 36.6, सोनीपत में 30.8, जींद में 33.6, फतेहाबाद में 30.0, सिरसा में 28.8, हिसार में 29.3, भिवानी में 33.6, चरखी दादरी में 30.4, रोहतक में 27.6 , झज्जर में 26.2, महेंद्रगढ़ में 25.1, रेवाड़ी में 25.9, गुरुग्राम में 26.5, मेवात में 33.6, पलवल में 29.1 व फरीदाबाद में 23.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं व युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य में कहीं-कहीं ईवीएम में खराबी की भी सूचनाएं हैं। हालांकि टीमें इन्हें तत्काल ठीक करने में जुटी हैं। कैथल जिले के रसूलपुर गांव में बूथ नंबर 156 पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में तकनीकी खराबी आई। हालांकि बाद में इसे ठीक कर दिया गया। ईवीएम में खराबी के कारण चुनाव प्रक्रिया में थोड़ी देरी के लिए बाधित रही। राज्य की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला सहित 1027 अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा 2014 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
कैथल के रसूलपुर गांव के बूथ नंबर 156 में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन में खराबी आई। इसकी जानकारी बूथ के पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे सेक्टर ऑफिसर कंट्रोल यूनिट बदल रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा, “इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को अपना वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं… मैंने पहली बार मतदान किया।”
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। हालांकि शाम छह बजे तक यदि कोई लाइन में लगा हो तो उसे इसके बाद भी मत देने दिया जाएगा।
कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं। अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन हैं। कैथल कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने अपनी पत्नी अनुष्का सुरजेवाला के साथ मतदान केंद्र नंबर 119, इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में मतदान किया।
कैथल आईटीआई बूथ पर मतदान केद्रों के बाहर लगी मतदाताओं की कतार। सैनी ने अपने गृहग्राम मिर्जा में किया मतदान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा के चुनावी लोकतांत्रिक उत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए अंबाला जिले में स्थित अपने पैतृक गांव मिर्जा में मतदान किया और जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। मतदान से पहले सैनी ने गुरु रविदास मंदिर और गुरुद्वारे में माथा टेका और चुनावी सफलता की कामना की। इस अवसर पर सैनी ने विश्वास जताया कि हरियाणा की जनता का रूझान स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है, और लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव सांघी में वोट डाला। इस दौरान उनकी पत्नी आशा हुड्डा, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी पत्नी श्वेता हुड्डा ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद सीएम कौन बनेगा इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ये पूछ रही है कि सीएम कौन बनेगा मतलब वो जानती है की कांग्रेस आ रही है। दीपेंद्र सीएम बन सकते है या नही इस पर कहा की सीएम आलाकमान तय करेगा। अनिल विज के सीएम आवास जाने के बयान पर कहा की सीएम तो कांग्रेस का बनेगा उनसे मिलने विज जरूर आ सकते हैं। हमारी 90 से थोड़ी कम लेकिन बहुमत से बहुत ज्यादा सीटें आएंगी। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अंबाला छावनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने शास्त्री कॉलोनी स्थित बूथ नंबर 136 (व्यायामशाला) पर प्रातः परिवार सहित मतदान किया। विज ने मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने चाहा तो आप सभी से अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी।
पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मतदाताओं से 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए शनिवार को जारी मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करता हूं।”
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।”
खड़गे बोले- हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार और न्याय की सरकार बनानी है।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है। मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा।”
राहुल गांधी बोले- आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हरियाणा के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट दें।” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो किसानों की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान, हर वर्ग की भागीदारी, सामाजिक सुरक्षा और हर परिवार की खुशहाली के लिए वोट करें। गांधी ने कहा, “कांग्रेस को दिया आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा और भाजपा के अत्याचारों के विरुद्ध आपका हथियार बनेगा। हमें हरियाणा में 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार, न्याय की सरकार बनानी है, कांग्रेस की सरकार बनानी है।”
अत्याचार-अन्याय को हराकर नए सबेरे का आगाज करियेः प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हरियाणा के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आप सबको मेरी राम-राम। आज मतदान का शुभ दिन है। 10 सालों के कुशासन वाले राज का अत्याचार किसानों, कर्मचारियों नौजवानों, पहलवानों, माताओं-बहनों, व्यापारियों, वंचित तबकों- सबने झेला है।” उन्होंने कहा कि इस कुशासन में लोगों से उनकी नौकरी, कमाई, पेंशन, राशन छीनकर उन्हें खून के आंसू रुलाये गए। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों के शरीर पर पड़ी लाठियों की एक-एक चोट 10 सालों के अत्याचारी शासन की गवाह है। प्रियंका गांधी ने कहा कि ये वक्त अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अन्याय-अत्याचार वाली सत्ता पर वोट से चोट करने का है। उन्होने लोगों से आह्वान किया, “भारी संख्या में मतदान करिये और अत्याचार-अन्याय को हराकर हरियाणा के लिए एक नए सवेरे का आगाज करिये।”