हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तिथि 12 नवंबर तक बढ़ी
Himachal Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में 1088 विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 12 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। राज्य लोकसेवा आयोग की वेबसाइट ठप होने के कारण कई युवा आवेदन नहीं कर सके थे। “अमर उजाला” ने 31 अक्तूबर के अंक में इस मुद्दे को उजागर करते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद आयोग ने बैठक कर आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।
आयोग के अनुसार, तकनीकी समस्याओं के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए। अब अभ्यर्थी 12 नवंबर को रात 11:59 बजे तक आवेदन शुल्क के साथ अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव योग राज शर्मा ने दी।
पुलिस विभाग में 708 पुरुष और 380 महिलाओं को विशेष कांस्टेबल पदनाम के तहत भर्ती किया जाएगा, जिनका कार्य मुख्य रूप से नशा-निरोधक गतिविधियों में सहायक होना होगा। भर्ती के लिए पात्रता आयु 18 से 25 वर्ष रखी गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम बारहवीं पास है। चयनित अभ्यर्थियों को लेबल तीन में 20200-64000 रुपये के पे बैंड में वेतन मिलेगा।
पदों का आरक्षण:
पुरुष कांस्टेबलों के लिए:
- अनारक्षित: 208
- स्वतंत्रता सेनानी परिजन: 19
- अनुसूचित जाति: 101
- अनुसूचित जनजाति: 20
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 81
- ईडब्ल्यूएस: 68
- अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न पद आरक्षित।
महिला कांस्टेबलों के लिए:
- अनारक्षित: 104
- स्वतंत्रता सेनानी परिजन: 9
- अनुसूचित जाति: 46
- अनुसूचित जनजाति: 13
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 38
- ईडब्ल्यूएस: 32
- अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न पद आरक्षित।
चयन प्रक्रिया:
- शारीरिक परीक्षण: पुलिस विभाग द्वारा मानक शारीरिक परीक्षण जिसमें ऊंचाई, शारीरिक दक्षता जैसे मापदंड शामिल हैं।
- लिखित परीक्षा: शारीरिक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों के लिए 90 अंकों की ऑफलाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- दस्तावेज सत्यापन: चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के तहत शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये; अन्य श्रेणियों के लिए 150 रुपये; महिलाओं को शुल्क से छूट है।