माउंट मौर्या स्कूल में टैलेंट शो,नन्हें विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। माउंट मौर्या स्कूल भट्ठा में सोमवार को आयोजित टैलेंट शो में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल कमेटी के चेयरमैन आर सी गुलेरिया ने इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। स्कूल के विभिन्न हाउसों के विद्यार्थियों ने अपने हुनर को दिखाया। सोलो डांस में वंशिका, अमेलिया, रक्षित, महक, अनायिता और वंशिका ने प्रस्तुति दी। सोलो सोंग में लोमस, अथर्व और रक्षित ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। ग्रुप डांस में कक्षा प्रथम, द्वितीय और तृतीय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। ग्रुप सोंग में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। मानवी गोस्वामी और निशित गोस्वामी ने हनुमान चालीसा में अपनी प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों व अध्यापकों को अपनी प्रतिभा दिखाने संबंधित हर वर्ष टेलेंट हंट शो का आयोजन किया जाता है। सोमवार को स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में चिनार हाउस को बेस्ट हाऊस की ट्रॉफी से नवाजा गया।
सिद्धि सिल्वर ऑक हाउस की कप्तान, श्रेया को स्कूल में डिसिप्लिन का जिम्मा
ओथ सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्कूल के वीरेन को हेड बॉय और महक भारद्वाज को हेड गर्ल चुना गया। स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि इस दौरान स्कूल के चारों सदनों का चयन भी किया गया। जिसमें सिद्धि को सिल्वर ऑक हाउस का कप्तान, दिव्य को उपकप्तान, श्रेया को डिसिप्लिन कप्तान, साइशा को को- करिकुलर कप्तान और आरव को स्पोर्ट्स कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं स्कूल की सेजल को सप्रू हाउस की कप्तान, अर्णव को उपकप्तान, अंशिका को डिसिप्लिन कप्तान, इनिका को को- करिकुलर कप्तान व दीपशिखा को स्पोर्ट्स कप्तान नियुक्त किया गया। स्कूल की महक धलारिया को चिनार हाउस की कप्तान, आंचल को उपकप्तान, अर्शिया को डिसिप्लिन कप्तान, ऐना को को- करिकुलर कप्तान व धनंजय को स्पोर्ट्स कप्तान चुना गया। स्कूल की कशिश को टीक हाउस की कप्तान, शायवी को उपकप्तान, यशस्वी को डिसिप्लिन कप्तान, कृतिका को को- करिकुलर कप्तान व आर्यन को स्पोर्ट्स कप्तान चुना गया।