EducationSolan

विद्यार्थियों ने फूलों की खेती को जाना

 

हाइलाइट्स

  • कुनिहार विद्यालय के एग्रीकल्चर विषय के छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट का किया शैक्षणिक भम्रण

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। कुनिहार विद्यालय के एग्रीकल्चर विषय के छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट का किया शैक्षणिक भम्रण किया । छात्रों ने फूलों की खेती के साथ साथ फूलों को किस वातावरण में तैयार किया जाता है, के बारे में भी जाना। मोहन हेरिटेज पार्क में बनी शानदार मूर्तियों को भी निहारा। छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट एवं मोहन पार्क सोलन का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। सभी छात्र प्री-वोकेशनल विषय के है,जोकि छठवीं से आठवीं तक व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट में फूलों की खेती के बारे में और फलों के पौधों को किस वातावरण में और किस तरह तैयार किया जाता है के बारे में जानकारी प्राप्त की। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर डॉ० सीमा ठाकुर और डॉ० राजेश ने बच्चों को कृषि के बारे में विस्तृत जानकारी दी,जिसे बच्चो ने बड़ी ही रुचि दिखाते हुए विशेषज्ञों से जाना व समझा। पश्चात बच्चों ने मोहन पार्क में जाकर वहां बनाई गई सुंदर मूर्तियों को देखा और उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भम्रण में विद्यालय के दुर्गानंद शास्त्री और व्यावसायिक शिक्षक वरुण भार्गव मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *