Education

हिमाचल में बनी 21 दवाओं के साथ एक शैंपू के सैंपल भी फेल

 

Post Himachal, Shimla


हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 21 सैंपल के साथ साथ शैंपू का एक सैंपल भी फेल हुआ है। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें देश भर में दवाओं के कुल 70 सैंपल फेल हुए हैं। सीडीएससीओ की केन्द्रीय प्रयोगशाला में हिमाचल की दवाओं के 17 और राज्य की प्रयोगशाला में 3 सैंपल फेल हुए हैं। जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं, दवाओं के उस बैच के स्टॉक को भी बाजार से वापिस मंगवाया है, जिनके सैंपल फेल हुए हैं। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने इसकी पुष्टि की है।

क्लिक करें और जानें फेल सैंपल की सूची और बैव नंबर

 

क्लिक करें और जानें फेल सैंपल की सूची और बैव नंबर -2

इन दवाओं के सैंपल फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अुनसार बोनसाई फार्मा किशनपुरा बीबीएन की फंगोबी कैप्सूल का बैच नम्बर एमएआर -24154 व पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर एफईबी 24144, हिग्गज हैल्थेयर भटोलीकलां बद्दी की कंपाऊंड सोडियम लेकटेट इंजैक्शन का बैच नम्बर एफ 31823, अल्ट्रा ड्रग्ज प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की इट्राकॉनाजोल कैप्सूल का बैच नम्बर यूसी- 23240ए, जेपी इंडस्ट्रीज भूड बद्दी की कार्बामेजेपिन ई एक्सटेंडिड रीलीज टैबलेट आईपी 200 एमजी का बैच नम्बर टीसीआरएन -004, ब्रॉड इंजैक्टेबल्ज टाहलीवाल जिला ऊना का कामैड- सीएम का बैच नम्बर डीबीआईएस-8889बी, एम सी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की अजिथ्रोमाइसिन 500 का बैच नम्बर एनजैडवाईएमटी-223 एवं एनजैडकेटी-013, यूनिग्रो फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की सैमरी-ओजैड का बैच नम्बर यूजीटी23जे14ए, लाइफ विजन हैल्थ केयर झाड़माजरी की सिनेटिविट कैप्सूल का बैच नम्बर एलएसजी -2890 सैंपल फेल हुआ है।

वहीं मार्टिन एंड ब्राऊन बायो साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर एमटी 23के36 एवं रेबेप्राजोल का बैच नम्बर एमटी-24बी23 व एमटी24बी 26, माइक्रो फाॅर्मूलेशन चम्बाघाट सोलन की जालमोक्सी सीवी 625 का बैच नम्बर एमआईसीटैब 1602, इलविस केयर प्राइवेट लिमिटेड साई रोड बद्दी की स्टॉपमस्ट इंजैक्शन का बैच नम्बर केईआई-110 सी, आरगे हैल्थ केयर परवाणू की पैटोप्राजोल फॉर इंजैक्शन का बैच नम्बर पीएनडीए4सी22ए, अल्ट्रा ड्रग्ज फॉर्मूलेशन मनकपुर लोदीमाजरा बद्दी की टी क्यूफ एक्सपैक्टोरेंट कफ सिरप का बैच नम्बर यूएफ2184145सी, अल्वेंटा फार्मा किशनपुरा बद्दी की सिलेडर-10 का बैच नम्बर एजीटी 30720, आईबीएन हर्बल्ज जुड्डी कलां बद्दी की बायोगलिप 1 बीईएल 23021, विंगज बायोटैक एलएलपी एचपीएसआईडीसी बद्दी की सिप्रोफ्लोक्सिन हाईड्रोक्लोराइड 500 एमजी का बैच नम्बर सीपीएक्सटी 1016 व हिमालयन वैलनैस कंपनी गुरुमाजरा बद्दी का न्यू इम्प्रूव्ड जैंटल डेयली केयर नैचुरल प्रोटहन शैंपू का सैंपल भी फेल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *