Proud Moment: राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में खालटू के दीक्षांत रहे दूसरे स्थान पर
हाइलाइट्स
-
मेरा भारत, विकसित भारत पर रखे अपने विचार
-
12 जिलों के प्रतिभागियों में मनावाया अपना लाेहा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन)। शिमला में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में खालटू के दीक्षांत शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल करके सोलन का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत हुई। दीक्षांत को 50 हजार रुपये का नकद इनाम मिला। प्रतियोगिता का विषय मेरा भारत, विकसित भारत 2047 रहा।12 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें दीक्षांत शर्मा ने अपना लोहा मनावाया।
इन विचारों ने जमाई धाक
भारत के विकास के लिए नशा मुक्त भारत अभियान और वेस्ट टू वेल्थ मिशन की भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने युवाओं को इन पहलों में जुड़ने का आह्वान भी किया और कहा की युवाओं को कौशल विकास विकसित करने की बहुत ज़रूरत है और इसी के लिए सरकार ईच वन स्किल वन प्लान चला सकती है, जिसमें हर युवा के पास एक स्किल होनी चाहिए जो उसे आने वाले समय के लिऐ तयार रखेगी।
जानें दीक्षांत शर्मा को
दीक्षांत शर्मा एक उत्कृष्ट जनसंवादी हैं और वह सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। एक अच्छे शोधकर्ता भी हैं और उन्होंने बहुत कम उम्र में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।
-
प्रतियोगिता के निर्णयक के रूप में डॉ. सीमा कश्यप, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के विधि अध्ययन विभाग की सह – प्राध्यापक, नरेंद्र कुमार, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग, हिमाचल प्रदेश के भाषा शिक्षक और डॉ. दिनेश शर्मा, सरकारी संस्कृत महाविद्यालय फागली, हिमाचल प्रदेश के सहायक प्रोफेसर रहे।
-
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें भारत के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए नवाचारी और रचनात्मक होना चाहिए। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की और उन्हें युवाओं के लिए एक मंच के रूप में बताया।