Kunihar News: वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के प्रशिक्षुओं ताजमहल समेत निहारे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
- प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा । वीएसएलएम कालेज ऑफ एजुकेशन चंडी के प्रशिक्षुओं ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को संजोये हुए महत्वपूर्ण एवं रमणीय पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर उनका उत्सुकता एवं गहनता के साथ दीदार किया l इस शैक्षणिक भ्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कालेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ ने कॉलेज स्टाफ के सदस्यों के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल ताजमहल एवं आगरा के किले का भ्रमण कर उससे जुडी हुई ऐतिहासिक तथ्यों की विस्तृत एवं गहन जानकारी प्राप्त की। उसके पश्चात प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीधाम वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी मंदिर, निधिवन, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर ,श्री रंगनाथ जी मंदिर के साथ-साथ मथुरा में कृष्ण जन्म स्थल, ब्रह्मांड घाट, रमणरेती , नंद बाबा का किला चौराशी खंभा, एवं वृंदावन,मथुरा और ब्रज के प्रसिद्ध अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर उनसे जुड़ी हुई धार्मिक, सामाजिक ,ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक तथ्यों की विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत उन स्थानों के विहंगम दृश्यों का भरपूर लुत्फ और आनंद उठाया l उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को बहुत सारी ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सरोवार से जुड़ी हुई गहन एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती है जो की भविष्य में उनके ज्ञान भंडार एवं पठन-पाठन की प्रक्रिया में सहायक होती है l