Good News: सुबाथू कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण की अधिसूचना बहाल
हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनावों के माहौल में सुक्खू सरकार ने मांगी लोगों की मांग
-
कांग्रेस की सरकार बनते ही कालेज अधिग्रहण की अधिसूचना की थी रद्द
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू। लोकसभा चुनावों के माहौल में सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुबाथू कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण की अधिसूचना को बहाल कर दिया है।
शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इसकी सूचना जारी कर दी है। यह मामला हाइकोर्ट में भी है। पूर्व जयराम सरकार ने इस कालेज के सरकारी अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की। सत्ता पलटते ही सुक्खू की कांग्रेस सरकार बनी और इस अधिसूचना को रद्द कर दिया। मामले ने काफी तूल पकड़ा गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन किए। कॉलेज के छात्र-अभिभावक एसोसिएशन इसके खिलाफ हाइकोर्ट में चले गए, जहां अधिसूचना को रद्द करने के सरकार के फैसले पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी। जिसके बाद अब सरकार ने इस अधिसूचना को बहाल कर दिया। उधर, चुनावों के नजदीक इसे लेकर चर्चा है कि सियासी माहौल में सारकार को पब्लिक इंटरस्ट याद आया और अधिसूचना बहाल की। बता दें कि कॉलेज में करीब 150 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें 90 से 95 लड़कियां हैं। इनमें ज्यादातर विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति के हैं। इससे अब कालेज में पढ़ने वालों को राहत मिलेगी।