महाविद्यालय सुबाथू में नए सत्र 2024 -2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन)। महाविद्यालय सुबाथू में नए सत्र 2024 -2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले वर्ष से प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कश्यप के मार्गदर्शन में महाविद्यालय छात्र कल्याण की दिशा में कार्य कर रहा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एजुकेशन ट्रिप भी करवाए जाते रहे हैं। इस महाविद्यालय की हमेशा कोशिश रही है कि सुबाथू जैसे ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को शहरी महाविद्यालय की तर्ज पर उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई जाए। विद्यार्थियों को स्नातक डिग्री के साथ एनएसए प्रोग्राम जो कि कॉलेज में सक्रिय हैं तथा इसके साथ इस वर्ष एनसीसी और रॉबर एंड रेंजर व्यवस्था का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है ताकि इस प्रोग्राम के द्वारा विद्यार्थियों के अंदर सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
महाविद्यालया में विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम उपलब्ध हैं। इसलिए आसपास क्षेत्र के विद्यार्थियों से अनुरोध है कि सुबाथू कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी एडमिशन ले यह प्रकिया 3 जून से शुरू हो गई है और 15 जुलाई तक चलेगी।