ChambaDevolopmentShimlaTOURISMtransport

छोटे वाहन दौड़े, 20 को बड़े वाहनों के लिए बहाल होगा साच पास

 

हाइलाइट्स

  • जिला मुख्‍यालय पहुंचने के लिए कम होगी 700 किमी तक की  दूरी

  • 16 से 17 ग्लेशियरों की 35 से 40 फीट की बर्फ को काटते हुए रास्‍ता बनाया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज ऐंसी


तीसा (चंबा)। समुद्र तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास दर्रे को लोनिवि ने छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है।  20 तक बड़े वाहन दौड़ने की उम्‍मीद है। चंबा -बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग बहाल होने से जिला मुख्‍यालय पहुंचने के लिए 700 किमी तक दूरी कम होगी। लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए वाया जम्मू-कश्मीर, मनाली और पंजाब से होकर नहीं आना पड़ेगा। विभाग ने 8 अप्रैल को मार्ग की बहाली का कार्य बैरागढ़ और किलाड़ से शुरू किया था। बीच-बीच में मौसम भी बाधा बना। लोनिवि के कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत करते हुए 16 से 17 ग्लेशियरों की 35 से 40 फीट की बर्फ को काटते हुए आखिरकार रास्ता बना डाला।

इसलिए बड़े वाहन नहीं पहुंच पा रहे


इस मार्ग पर प्रेगा में कैंची मोड़ का 30 मीटर तक डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां नया डंगा लगाने के बाद ही बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाएगी।

चंबा से किलाड़ की दूरी 172 किमी


मार्ग बहाल होने से चंबा से वाया साच पास किलाड़ की दूरी करीब 172 किलोमीटर रहती है। किलाड़ से वाया मनाली यही दूरी करीब 650 किलोमीटर और वाया जम्मू करीब सात सौ किलोमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *