आजादी के सात दशक बाद बगीचा थुल्हन गांव के 1500 की आबादी को मिलेगी सड़क सुविधा
हाइलाइट्स
- रोपा पधर पंचायत में डेढ किलोमीटर संपर्क सड़क पर खर्च होगें 25 लाख-लोक निर्माण विभाग
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी),राजेश शर्मा। ग्रामीण क्षेत्र रोपा पधर पंचायत के दो गावों बगीचा व थुल्हन के वाशिदों को आजादी के सात दशक के बाद सड़क सुविधा की सौगात मिलेगी। करीब डेढ किलोमीटर संपर्क सड़क के निर्माण पर अनुमानित 25 लाख रूपये खर्च किए जाएगें। प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने इस सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता लाल चंद ने बताया कि अनुमानित 25 लाख रूपये सड़क के निर्माण पर खर्च किए जाएगें और एक साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। करीब 1500 आबादी के उपरोक्त दो गावों में सड़क सुविधा न होने से गंभीर मरीज भी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचाए जाते थे। ग्रामीणों के मुताबिक छाणंग नाला भी पैदल पार करना पड़ता था। बरसात के समय में मुख्य सड़क मंडी पठानकोट हाईवे तक पहुंचने के लिए अनेकों चुनौतियांे का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सड़क सुविधा का लाभ मिलने की जो कवायद लोक निर्माण विभाग ने शुरू की है उससे दोनों गावों के करीब 1500 लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में सड़कों का विस्तार स्वास्थ्य सुविधाओं, संसाधनों में विस्तार का प्रयास प्रदेश कांग्रेस सरकार के माध्यम से किया जा रहा है। बताया कि उपमंडल की सभी पंचायतों में एक समान विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार से धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। रोपा पधर पंचायत के बगीचा थुल्हन गांव के लिए करीब डेढ किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए अनुमानित 25 लाख रूपये की धनराशी खर्च की जाएगी। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एक साल के भीतर ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा।