परवाणू में चुनावोंं के दौर में शराब की दो गाडियां पकड़ी, जांच में जुटी पुलिस
हाइलाइट्स
-
देर रात पुलिस ने नाके दौरान पकड़ी दोनों वाहन
-
चालक नहीं प्रस्तुत कर सके कोई दस्तावेज
-
पंजाब और हरियाणा में बनी है पकड़ी शराब
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
परवाणू(सोलन)। चुनावों की आचार संहिता के दौरान पुलिस ने परवाणू में नाकांबदी में शराब से भरे दो वाहन पकड़े हैं। सूचना है कि कुछ शराब की पेटियों के परमिट हैं और कुछ के नहीं। चालक शराब को लेकर पूरी तरह से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब पंजाब और हरियाणा में बनी है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के कारण हिमाचल पुलिस अर्ल्ट पर है। खासकर बार्डर एरिया में पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी बजा रही है। देर रात करीब साढ़े नौ बजे परवाणू के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहनों को तलाशी के लिए रोका था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि शराब के वाहनों के तार किसी किसी नेता या पार्टी से तो जुड़े नहीं।
बता दें कि पुलिस ने प्रदेश में चुनाव के बीच कानून, व्यवस्था बनाए रखने के लिए नशा और शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अब तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 234 अभियोग दर्ज किए हैं। इसमें 34.65 किलोग्राम चरस, 1528.74 ग्राम हेरोइन, 28170 नशीली दवाइयां, 152996 अफीम के पौधे, 4747 ग्राम गांजा और 6.09 ग्राम स्मैक जब्त की गई। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 655 अभियोग दर्ज किए गए। इसमें 21807.907 लीटर देसी शराब, 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब, 1372.055 लीटर अवैध शराब तथा 1059 लीटर बीयर जब्त की गई है। अब तक 24,76,365 रुपये की नगदी और 10.75.760 रुपये के बहुमूल्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने संदेहास्पद गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया तंत्र विकसित किया गया है। संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय भी स्थापित किया गया है।हिमाचल प्रदेश पुलिस की 12 कंपनियों (1200 पुलिस कर्मचारी) को लोकसभा चुनाव डयूटी में लगाया गया है।