CRIME

होटल से नलके, बिजली की वायरिंग सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए शातिर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन)। कुनिहार में चोरों ने एक होटल से नलके, बिजली की वायरिंग सहित अन्‍य सामान पर हाथ साफ कर दिया है। अजय कंवर पुत्र स्व. नरिंदर सिंह कंवर गांव हरड़ी डा० कुनिहार तह० अर्की जिला सोलन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत कर्ता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि पिछले साल बारिश से हुई क्षति के बाद से कुनिहार अर्की रोड़ पर स्थित मेरे होटल पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गया था,जिसके पश्चात इमारत मरम्मत के लिए बंद थी और यह नियमित रूप से इसकी देखरेख करते रहते हैं।

बुधवार, 27 मार्च 2024 को जब यह अपनी इस ईमारत में गए, तो इसे कुछ सामान गायब लगा तथा इसे संदेह हुआ कि इमारत में चोरी लगभग दो महीने पहले हो चुकी है। चोरी की गई वस्तुओं में नल टूटी, पाइप व बिजली की तारो सहित और निर्माण कार्य के लिए रखी गई वस्तुएं शामिल थी। इस संबंध में इसने दिनांक 28-03-2024 को पुलिस को सूचित किया था और पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया था तथा पुलिस ने उस समय इसका बयान लिखा था। उस समय मै कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाना चाहता था, लेकिन अब मैं चाहता हूं, कि पुलिस एफआईआर दर्ज करके चोरी करने वाले दोषियों की पहचान करे और उन्हें पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू करें ताकि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

मामले की पुष्टि थाना एसएचओ कुनिहार फूल सिंह ने करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 457,380 के अंतर्गत पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *