CRIME

अरूण हत्‍याकांड: चंबा पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजनों ने उठाए सवाल

हाइलाइट्स

  • जोगेंद्रनगर में सांत्वना देने पहुंचे आईबी के अधिकारियों के समक्ष जताया रोष
  • कहा-सोची समझी साजिश के तहत की हत्‍या, एक नहीं इसमें कई शामिल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर/चंबा। चंबा के किहार में आईबी अफसर की हत्‍या के मामले में पुलिस जांच पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। मंडी के जोगेंद्रनगर में मृतक के घर सांत्‍वना देने पहुंचे आईबी के उच्‍चाधिकारियों के सामने परिजनों ने रोष जताते हुए निष्‍पक्ष जांच की मांग की गुहार लगाई है।
मृतक अरूण कुमार के ससुर धनी राम का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत तीन से चार लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जबकि पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया है। मृतक अधिकारी अरूण कुमार के करीबी मित्र भुवनेश, संजीव, कुशल ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस ढाबे में मारपीट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने का दावा पुलिस की रिर्पोट में किया जा रहा है वहां पर मृतक अरूण कुमार का कभी आना जाना भी नहीं था।वहीं, मृतक के पिता प्रभुदयाल ने भी अपनी इकलौते बेटे की बेरहमी से की गई हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की। कहा कि उनके बेटे के चेहरे पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए हैं। सूरत पूरी तरह से तक बिगाड़ दी है।वहीं लोहे की रोड़ और ढाबे में मौजूद लोहे के बर्तनों से भी पीट- पीट कर जान ली गई। बावजूद उसके भी पुलिस ने एक ही आरोपित को गिरफतार कर अपनी कानूनी कार्रवाई को समेट लिया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस निष्‍पक्षता से मामले की जांच कर रही है। हत्‍यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *