CRIME

पधर थाना के एसएचओ पर रिश्वतखोरी का शिकंजा, 15 हजार लेते विजिलेंस ने दबोचा

Mandi bribery case: मंडी जिला में एक पुलिस अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। विजिलेंस ने यहां एक SHO रैंक के अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज के छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मंडी, मंडी जिले के पधर थाना के एसएचओ अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है. एसएचओ अशोक कुमार ने महज एक केस को सेटल करने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी. व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी और विजिलेंस ने रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ धरने के लिए जाल बिछाया। विजिलेंस द्वारा बनाए गए प्लान के तहत उक्त व्यक्ति SHO के पास रिश्वत की राशि लेकर गया और विजिलेंस टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सोमवार देर शाम यह गिरफ्तारी हुई है.
सूचना के अनुसार SHO ने रिश्वत की राशि अपने आवास पर लाने के लिए कहा था. विजिलेंस की टीम ने तय प्लान के तहत उसके घर मे छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है. डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की और बताया कि नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *