Breaking; ट्रक यूनियन के संचालकों में सीमा को लेकर विवाद, माहौल तनावपूर्ण पुलिस मौके पर
हाइलाइट्स
-
दोनों ही यूनियन के ट्रक संचालक ने सीमा के अधिकार क्षेत्र को लेकर एक दूसरे से उलझे
-
ट्रक यूनियन जोगेंद्रनगर और पधर के ट्रक संचालकों में खूब चली जुबानी जंग
हिमाचल पोस्ट न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी जिला की ट्रक यूनियन जोगेंद्रनगर और पधर के ट्रक संचालकों में सीमा के अधिकार को लेकर विवाद हो गया। दोनों ही यूनियन के ट्रक संचालकों ने अपने-अपने क्षेत्र के ट्रक के संचालन को लेकर एक दूसरे के हस्ताक्षेप को लेकर विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस को भी सूचना दी गई। इससे पहले की कोई हिंसक झड़प हो जाती पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए विवाद को शांत करवाया। हालांकि दोनों ही पक्षों के ट्रक संचालकों ने एक दूसरे पर खूब जुबानी हमला भी बोला।
इसलिए गहराया विवाद
-
शुक्रवार को ट्रक यूनियन जोगेंद्रनगर के प्रधान अजय ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार घट्टा से घटासनी तक मंडी पठानकोट हाईवे पर यूनियन के ट्रकों के संचालन का अधिकार कई दशकों से है। लेकिन पधर यूनियन इस पर ऐतराज जताकर गुम्मा तक अपने ट्रकों के संचालन पर अकारण विवाद पैदा कर रही है।
-
शुक्रवार को जब जोगेंद्रनगर ट्रक यूनियन से मंजूरी लेकर छांणग के समीप लोड़िंग के लिए पहुंचे तो पधर यूनियन के कुछ ट्रक संचालकों ने विवाद खड़ा कर दिया और जोगेंद्रनगर ट्रक यूनियन से भेजी दो गाड़ियों को भी रोक डाला। जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी दी। वहीं ट्रक यूनियन पधर के संचालकों का कहना था कि गुम्मा तक ट्रकों का संचालन उनके अधीन आता है। इस बारे में कई बार जोगेंद्रनगर ट्रक यूनियन को अवगत करवाने के बाद भी वह दखल देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
-
बहरहाल दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के यूनियन के ट्रकों के संचालन की सीमाओं को लेकर पुलिस ने घटना स्थल में पहुंचकर ब्यान कलमबद्ध किए हैं और विवाद को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों को आपस में बैठक कर मामला सुलझाने के भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले को सुलझाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझा भी लिया जाएगा।
दिनेश शर्मा, डीएसपी पधर